अम्बेडकर नगर न्यूज थाना दिवस पर फरियादियों की समस्या सुनी थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर में आयोजित थाना दिवस पर थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर बेंचू सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । थाना दिवस पर कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें सभी शिकायतें राजस्व से संबंधित थी पुलिस टीम द्वारा एक शिकायत का मौके पर जाकर निस्तारण कर दिया गया ।
अन्य शिकायतो के निश्तारण के लिए थाना अध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कितीन शिकायतो के निस्तारण के लिए टीम गठित कर रवाना किया गया है और शेष पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी ।
इस मौके पर यस आई विनोद पांडेय मुंशी संदीप शुक्ला कांस्टेबल राजेश यादव राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, तिलकधारी, मोहम्मद वसीम खान व लेखपाल अमित कुमार अरुण कुमार, विवेक कुमार,सोनू वर्मा, अजय वर्मा, कृष्ण मोहन प्रजापति सहित पुलिसकर्मीआदि लोग मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतों को शासन की मंशा अनुसार प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा।