संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले मे समाजवादी पार्टी तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत कौड़ाही (लहटोरवा) में समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी के आगमन पर पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त की अगुवाई में जोरदार भब्य स्वागत किया गया|आपको बता दे कि अबू आसिम आजमी दरगाह किछौछा जा रहे थे जिनका कौड़ाही में कार्यकर्ताओ द्वारा इक्यावन किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया ।

स्वागत सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष एवं सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में भाजपा के केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे द्वारा किसानों के ऊपर गाड़ी से कुचलकर मारना बहुत ही दर्दनाक घटना है।
इसलिएइस प्रदेश की आताताई भाजपा सरकार को किसी भी हाल में हटाकर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है और इस प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाना है|समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद/पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त ने किया और अपने सम्बोधन में कहा कि पूरे प्रदेश में गुण्डाराज कायम है पूरे प्रदेश की हालात बद से बदत्तर है ।इस लिए सर्व समाज के लोगों से अपील करता हूँ कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करें जिससे प्रदेश में अमन चैन से लोग जीवन व्यतीत कर सकें
संचालन राम प्यारे निषाद ने किया| इस मौके पर जिलाअध्यक्ष रामशकल यादव,जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू,जिला उपाध्यक्ष डॉ०अभिषेक सिंह,जिला सचिव लालमणि गोंड़, ब्रहमदेव यादव सदस्य जिला पंचायतअजित कुमार यादव,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,मो आसिफ सिद्दीकी, बिट्टू यादवअजयगौतमएडवोकेट,मौलाना हामिद जिलानी,रजनीकांत यादव,मुस्तकीम,प्रेमसागर प्रजापति,रहमुल्ला खान,पिन्टू यादव,मोहम्मद हुसेन,कृष्ण कुमार यादव,सिराजअहमदअंसारी,मोहम्मद बेलाल अंसारी,तुफेल अहमद अंसारी,सईदअनवरअंसारी,अरविंद गौंड,सनी निषाद,फैयाज़ शफीक,वकार युनुस,अखलाक अहमद नूरी,देवेंद्र यादव,सेवाराम यादव,राणाप्रताप निषाद,धनकू निषाद,भोरईनिषाद,छोटईनिषाद,रविनिषाद,धीरज निषाद आदि लोग मौजूद रहे|