अम्बेडकर नगर न्यूजः शादी समारोह से गायब स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पीड़ित ने ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत कराया दर्ज

संवाददाता लालचंद
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम समडीह में विगत दिनों शादी समारोह से गायब हुई मोटरसाइकिल का पता न चलने से पीड़ित ने थानाध्यक्ष को ऑनलाइन शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही करने की माँग की है ।
आपको बता दे कि थानाक्षेत्र के ग्राम समडीह निवासी प्रेम कुमार पुत्र राम नरायन ग्राम व पोस्ट- समडीह, तहसील- आलापुर, जनपद-अम्बेडकर नगर की मोटरसाइकिल दिनांक 01/12/2021 को पीड़ित की भतीजी की शादी थी| शादी समारोह के दौरान अवसर का लाभ उठाकर पीड़ित की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेसन संख्या DL1S AC4881 कोई चुरा ले गया ।
पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल की बहुत खोजबीन किया परन्तु पता नहीं चल सका परेशान पीड़ित ने थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने और मोटरसाइकिल का पता लगाने की गुहार थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर से की है।