Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज जयंती पर फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित याद कर सपाईयों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर पर पूर्व सांसद वीरांगना स्वर्गीय फूलन देवी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि समारोह के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त रहे।विधायक त्रिभुवन दत्त ने विरांगना फूलन देवी के चित्र पर श्रध्दा सुमन अर्पित किया।जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सपा विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त ने कहा कि विरांगना फूलन देवी ने अत्याचार व शोषण के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने वाली सामाजिक न्याय की महान योद्धा थी मैं उन्हे शत शत नमन करता हूं।उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों में नाम उसी का अमर होता है जो मेरे साथियों समाज के लिए केवल लड़ाई नहीं लड़ता बल्कि जरूरत पड़ती है तो कुर्बानी देने के लिए भी तैयार रहता है।मेरे साथियों फूलन देवी जहां अपने जुल्म जाति के खिलाफ बगावत की जंग छेड़ने का काम किया तब उसी समय बगावती लोग मेरे साथियों हमलावर हुए थे।गरीब बहन बेटी की इज्जत आबरू को लूटने का काम कर रहे थे। उसी समय फूलन देवी ने कहा था कि किसी के हक को बताना अगर बगावत है तो मैं बागी हूं और बगावत काम है मेरा मिटकर जुल्म को रख दूं यही पैगाम है मेरा।इसी पैगाम के साथ फूलन देवी ने अपने समाज के लिए प्रेरणा बनी थी।मेरे निषाद समाज के साथियों मै आप लोगों को बताना चाहता हूं कि कि बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने कहा था कि जुल्म करने वालों से ज्यादा जिम्मेदार जुल्म सहने वाला होता है।जुल्म के खिलाफ हमेशा संघर्ष करना चाहिए।मेरे साथियों व्यक्ति अपने लिए नहीं जो समाज के लिए संघर्ष करता है वह समाज के लिए प्रेरणा बन जाता है हमारे निषाद समाज के भाइयों आपको भी वीरांगना फूलन देवी से प्रेरणा लेनी चाहिए तो उनके संघर्षों को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए।विशिष्ट अतिथि के रुप में जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जितेंद्र निषाद एवं जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद रहें। समारोह की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने किया।

Ambedkar Nagar News: SP workers paid emotional tribute to Phoolan Devi by offering flowers on her picture on her birth anniversary

इस मौके पर प्रदेश सचिव योगेंद्रनाथ त्रिपाठी,सपा नेता रणजीत यादव,विद्या सिंह भारती,रामचंद्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,घनश्याम यादव,विनोद निषाद,अभिमन्यु निषाद,संजय शर्मा,रामजीत निषाद,ज्ञानमती निषाद,प्रमोद निषाद,लालबहादुर निषाद,रामू निषाद,दयाराम निषाद,महेन्द्र यादव,प्रेमसागर प्रजापति,पृथ्वीपाल निषाद लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स