Ambedkar Nagar News : राजकीय पशु चिकित्सालय तेन्दुआई कला में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर किया कार्यभार ग्रहण श्रीमती रीतिका

संवाददाता : पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकास खण्ड जहाँगीरगंज अंतर्गत राजकीय पशु चिकित्सालय तेन्दुआई कला में रिक्त चल रहे पशुधन प्रसार अधिकारी की कुर्सी आबाद हो गयी है और बाराबंकी से स्थानांतरित श्रीमती रीतिका ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।
आपको बता दे कि राजकीय पशु चिकित्सा केन्द्र पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार यादव ने श्रीमती रीतिका को कार्यभार ग्रहण कराया । पूर्व पशुधन प्रसार अधिकारी श्रीमती रचना सचान का स्थानांतरण हो जाने से ब्लाक तेन्दुआई कला स्थिति पशु चिकित्सा केन्द्र पर पशुधन प्रसार अधिकारी की कुर्सी खाली थी जिसपर श्रीमती रीतिका ने कार्यभार ग्रहण कर कुर्सी को आबाद कर दिया ।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार यादव ने बताया कि पशुधन प्रसार अधिकारी के कार्यभार संभालने से पशुओं एवं पशुपालकों की समस्याओं का समय से निस्तारण करने में आसानी होगी।