अम्बेडकर नगर न्यूज: महाविद्यालय में वितरित हुआ विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत महर्षि योगी राज देवरहा बाबा महाविद्यालय तेंदुआई कलां अम्बेडकर नगर में प्रदेश सरकार की स्मार्ट फोन योजना के तहत बीए तृतीय वर्ष के 61 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये। स्मार्ट फोन मिलने पर विद्यार्थी खुश नजर आए।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीकान्त कन्नौजिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को प्रदेश भर में स्मार्ट फोन वितरण का सराहनीय कार्य हो रहा है। स्मार्ट फोन विविध ज्ञान का स्त्रोत तथा उपयोगी ज्ञानार्जन का साधन है। आज मोबाइल फोन समय की आवश्यकता है। इसके बिना इसका उपयोग करने वाले लोगों को अपना जीवन अधूरा सा लगता है। वर्तमान परिवेश में स्मार्ट फोन जीवन का एक बहुत ही उपयोगी, आवश्यक और अभिन्न अंग बन गया है। डिजिटल भारत मानवता के उत्थान का रास्ता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबन्धक व डायरेक्टर फूट कारपोरेशन आॅफ इण्डिया सुनील कुमार त्रिपाठी,प्राचार्य डाॅ. दिलीप शुक्ला,डाॅ.अनिल कुमार मिश्र,विनोद कुमार वर्मा,रणंजय सिंह,प्रतिभा पाण्डेय,अजिता वर्मा,शीला मौर्या,सेराज सर,रमेश मिश्र,लालमणि मौर्य,कम्प्यूटर आपरेटर शिव कुमार,राम सुमिरन यादव,अजीत मिश्र,लाइबेरियन राहुल मिश्र आदि मौजूद रहे।