अम्बेडकर नगर न्यूज: आवास लाभार्थियों को मौजूदा विधायक ने आवास स्वीकृति पत्र किया वितरित

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के विकास खंड जहांगीरगंज के डवाकरा हाल में मुख्यमंत्री आवास योजना(ग्रामीण)के अन्तर्गत वर्ष 2023-2024 के चयनित लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त शामिल हुए।विधायक त्रिभुवन दत्त का खण्ड विकास अधिकारी एवं अधीनस्थ अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।विधायक त्रिभुवन दत्त ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को आवास के लिए धनराशि खाते में कल चली जायेगी।सरकार के मानक के अनुसार आप आवास निर्माण कराइयेगा।सभी अभ्यर्थियों को विधायक त्रिभुवन दत्त ने स्वीकृत पत्र वितरित किए तथा बधाई दी।सरकार के द्वारा आवास का स्वीकृत पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अनिल कुशवाहा,एडीओ समाज कल्याण सी०बी०राव,सचिव अनूप मिश्र,जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद,सपा नेता राम चन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,संजय शर्मा,कृष्ण कुमार पांडे,प्रधानगण साधु यादव,सुरेन्द्र पाण्डेय,अजीत गौतम,रणविजय यादव,पतिराम गौतम,सुरेन्द्र पाण्डेय,सपा नेता अर्जुन यादव,राजेन्द्र दाढी,भीम सिंह,लालता वर्मा,वी०के०सिंह,लालमणि सहित लोग मौजूद रहे|