Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : जनसेवा केंद्र मालिक के ऊपर चलाईं गोली

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जनपद के थाना जहांगीरगंज अंतर्गत आज दोपहर लगभग 2:15 बजे तिलकटंडा चौराहे पर स्थित जन सेवा केंद्र के दुकानदार के ऊपर दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगों ने जान से मारने की नियत से अवैध असलहा से फायर कर दिया । गोली जन सेवा केंद्र पर बैठे दुकानदार श्रवण निषाद के सामने रखें कंप्यूटर और प्रिंटर में लगी दुकानदार श्रवण कुमार नीचे झुक कर अपनी जान बचाया ।

आपको बता दें कि दोपहर लगभग 2:15 बजे तिलकटांडा चौराहे पर स्थित जन सेवा केंद्र के मालिक श्रवण निषाद पुत्र जयंत निषाद निवासी ग्राम अकथरा नरायनपुर बैठे हुए थे। और कंप्यूटर पर कुछ काम निपटा रहे थे । इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग दुकान के सामने उतरे और दुकानदार श्रवण निषाद के ऊपर फायर झोंक दिया दुकानदार ने झुक कर अपनी जान बचाई । फायर करने पर दुकानदार का प्रिंटर क्षतिग्रस्त हो गया और श्रवण कुमार बाल-बाल बचे ।थाने पर दी गई तहरीर में श्रवण कुमार ने गांव के ही विनोद निषाद पुत्र रामप्यारे, गुलशन उर्फ इंद्रजीत पुत्र विनोद, देवेंद्र उर्फ बृजभान पुत्र रामप्यारे, रविउर्फ रविंद्र पुत्र रामप्यारे निवासी ग्राम अकथरानरायनपुर को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।

अम्बेडकर नगर न्यूज : जनसेवा केंद्र मालिक के ऊपर चलाईं गोली

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई और नामजद चारों लोगों में से एक को गिरफ्तार कर लिया । घटना स्थल पर मौजूद आसपास के दुकादारो अनिल गुप्ता, रामधारी सरस्वती देवी, विनोद कुमार आदि लोगों ने बताया कि हम लोग गोली की आवाज सुनकर जब तक दौड़कर मौके पर पहुंचते तब तक दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चारो लोग असलहा लहराते हुए दक्षिण दिशा में भाग निकले । पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने में लगी हुई है थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी घटना स्थल पर पुलिस बल मौजूद है। दिन दोपहर हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स