Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
अम्बेडकर नगर न्यूज सेक्रेटरी की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही पुंथर झील अधिकारी मौन
संवाददाता पंकज कुमार
आलापुर अम्बेडकर नगर अंबेडकरनगर जनपद के ग्राम पंचायत पुंथर में जिलाधिकारी द्वारा बनाए गए पिकनिक स्पॉट को सेक्रेटरी पुंथर की लापरवाही ले डूब रही है।
बता दें कि पुंथर झील को डीएम साहब अंबेडकरनगर ने पिकनिक स्पॉट बना दिया है ।लेकिन पानी सूखने के कारण झील सूख जा रही है। बता दें कि थिरुआ नदी से होते हुए एक नाला झील से जुड़ा हुआ है। जिससे नदी का पानी नाले से होते हुए झील में गिरता है।
सेक्रेटरी पुंथर की लापरवाही के कारण लोगों ने नाले को पाट रखा है जिससे नदी का पानी झील में नहीं आ पा रहा है। और झील में पड़ी नाव भी झील का पूरा चक्कर नही लगा पा रही है। जिसके कारण झील से सैलानियों का भी मोह भंग हो रहा है।