Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज सेक्रेटरी की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही पुंथर झील अधिकारी मौन

संवाददाता पंकज कुमार

आलापुर अम्बेडकर नगर अंबेडकरनगर जनपद के ग्राम पंचायत पुंथर में जिलाधिकारी द्वारा बनाए गए पिकनिक स्पॉट को सेक्रेटरी पुंथर की लापरवाही ले डूब रही है।

Ambedkar Nagar news secretary's negligence Punthar lake officer is silent

बता दें कि पुंथर झील को डीएम साहब अंबेडकरनगर ने पिकनिक स्पॉट बना दिया है ।लेकिन पानी सूखने के कारण झील सूख जा रही है। बता दें कि थिरुआ नदी से होते हुए एक नाला झील से जुड़ा हुआ है। जिससे नदी का पानी नाले से होते हुए झील में गिरता है।

Ambedkar Nagar news secretary's negligence Punthar lake officer is silent

सेक्रेटरी पुंथर की लापरवाही के कारण लोगों ने नाले को पाट रखा है जिससे नदी का पानी झील में नहीं आ पा रहा है। और झील में पड़ी नाव भी झील का पूरा चक्कर नही लगा पा रही है। जिसके कारण झील से सैलानियों का भी मोह भंग हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: