Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : कबूतरा देवी सत्यभामा महिला महाविद्यालय में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत कबूतरा देवी सत्यभामा महिला महाविद्यालय मुबारकपुर पिकार में महाविद्यालय परिसर में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश मणि त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया।Ambedkar Nagar News: Republic Day was celebrated with great pomp in Kabutara Devi Satyabhama Mahila Mahavidyalaya.

राष्ट्रगान के साथ पवित्र तिरंगे को प्रभारी प्राचार्य सहित समस्त प्राध्यापक , कर्मचारी और विद्यार्थियों के द्वारा सलामी दी गई। आपको बता दें कि कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के अध्यक्ष एव पूर्व कमिश्नर मंडला आयुक्त आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश राजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्रबोस जैसे वीर शहीदों का जीवन संघर्ष हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। आज हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं तो इसके पीछे वीर जवानों का बलिदान ही है। मैं उन वीर जवानों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ था और हम भारतीय को गर्व करनी चाहिए कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान हैं।महाविद्यालय के सचिव /व्यवस्थापक रत्नेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि आज का यह दिन भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है। यह दिन हर भारतवासियों के लिए गौरवशाली दिन है जिसे सभी भारतीय धूमधाम से मनाते हैं। देश को आजादी दिलाने में शहीद हुए वीर जवानों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Ambedkar Nagar News: Republic Day was celebrated with great pomp in Kabutara Devi Satyabhama Mahila Mahavidyalaya.
इस अवसर पर बारी-बारी से शिक्षक और छात्राओं ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के अध्यापक डा.हरिश्वर मिश्र ने किया। इस मौके पर प्राचार्य सचिव /व्यवस्थापक रत्नेशमणि त्रिपाठी,प्रधानाध्यापक योगेश मणि त्रिपाठी डा .चंद्र कुमार चतुर्वेदी डा.हरिश्वर मिश्रा प्रवीण पांडे राजेश यादव धीरेंद्र तिवारी , हरिप्रसाद यादव ,,अध्यापिका डा. कुसुम प्रजापति डा. रेखा राय दिव्या मिश्रा, सहित महाविद्यालय छात्रा अभिभावक गण आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स