अम्बेडकर नगर न्यूज : राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों ने दी शपथ

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट पूर्वी छोर पर नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं 15 वार्ड के सभासदों को स्थानीय नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के कार्यालय पर समारोह आयोजित कर शपथ ग्रहण कराया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि न्यायिक उपजिलाधिकारी टाण्डा बाबूराम एवं ईओ लक्ष्मी चौरसिया के देखरेख में नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति और 15 सभासदो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सपा नेता सुरेन्द्र नाथ वर्मा ने किया ।हजारों लोगों की उपस्थिति में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति,और सभासदो इसरावती, अशोक कुमार, चन्द्रेश, सरोज, सायरा बानो, शिवशंकर, चन्द्रकला, सेवालाल, चम्पा, विपिन कुमार, नोमान अशरफ, किरन, रामकवल, रोहित, व अख्तरुल निशा को उपजिलाधिकारी बाबूराम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।शपथ ग्रहण करने के बाद नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही नवनिर्वाचित सदस्यों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
शपथ ग्रहण समारोह को वरिष्ठ सपा नेता बी के सिंह, सपा नेत्री और पूर्व विधायक स्वर्गीय भीमप्रसाद सोनकर की पुत्रवधू सुनीता सोनकर, पूर्व प्रवक्ता रामचन्दर सिंह, जिला पंचायत सदस्य अवधेश कुमार,वरिष्ठ सपा नेता अच्छेलाल यादव,आदि लोगों ने सम्बोधित किया ।
इस मौके पर रामा यादव,पप्पू यादव, उमेश वर्मा, रवि यादव, विशाल प्रजापति ,योगेंद्र यादव,विवेककुमारगौतम,आकाश प्रजापति,विकास प्रजापति, बलराम यादव,दीपक सिंह अरविंद गौतम,मनोज यादव, थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।