Ambedkar Nagar News : राजेसुल्तानपुर चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी मोहम्मद शाहिद अंसारी ने अपने निजी आवास पर बड़े ही धूमधाम से मनाया बकरीद का त्यौहार

संवाददाता : पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में ईद उल अजहा का त्योहार सादगी से मनाया गया। ईद के मौके पर नमाज विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। नमाज के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। इसके बाद समाज के लोगों ने घरों में ही पर्दे के साथ जानवरों की कुर्बानियां पेश की। नमाज के दौरान समस्त मस्जिदों में कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर समाज के लोगों ने दुआएं की।

उन्होंने समाज के लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन, महामारी से बचाव रखने की अपील भी की।
राजेसुल्तानपुर निवासी चेयर मैन पद के भावी प्रत्याशी मोहम्मद शाहिद अंसारी ने कहा कि हमें कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोना दिशानिर्देशों के पालन करने की आवश्यकता है।
जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत राजेसुल्तानपुर और वही चेयर मैन पद के भावी प्रत्याशी मोहम्मद शाहिद अंसारी ने कहा कि बकरीद पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाया
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा थाना राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार मयफोर्स के साथ व सहित कई पार्टी के नेता ग्रामवासी क्षेत्रवासी पत्रकार आदि सहित लोगो ने उनके निजी आवास पर पहुंच कर बकरीद त्यौहार की बधाईयां दी।




