Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : सिंगारा देवी व प्रहलाद सिंह हत्याकांड में अभी तक पुलिस खाली हाथ

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के तहसील भीटी क्षेत्र में स्थानीय थाना क्षेत्र के सया निवासिनी सिंगारा देवी हत्याकांड और उक्त थाना क्षेत्र के चिउटीपारा निवासी प्रहलाद सिंह हत्याकांड को भीटी पुलिस सुलझाने में नाकाम साबित हो रही है।अम्बेडकर नगर न्यूज : सिंगारा देवी व प्रहलाद सिंह हत्याकांड में अभी तक पुलिस खाली हाथ

आपको बता दें कि बीते 4 दिसंबर 2022 को सिंगारा देवी की हत्या करके गन्ने के खेत के पास फेंक दिया गया था जिनके शरीर पर कई जगहों पर गंभीर घाव दिखाई दे रहा था लेकिन भीटी पुलिस उस मामले को भी लिफाफे में बंद कर दिया।वह मामला खत्म भी नहीं हो पाया था कि 14 फरवरी 2023 को दूसरी घटना प्रहलाद सिंह हत्याकांड आ गया यह मामला अभी तक नहीं सुलझ पाया है। प्रहलाद सिंह हत्या के पीछे सिंगारा देवी हत्याकांड को लोग भूल गए। ऊपर से नीचे तक के अधिकारी प्रहलाद सिंह हत्याकांड को दुर्घटना बता रहे हैं तो सिगारा देवी हत्याकांड को लेकर पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई जबकि सिंगारा देवी की लाश गांव से करीब पाँच सौ मीटर की दूरी पर एक गन्ने के मेड़ पर हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था। गले हाथ पेट में कई जगह पर घाव के निशान देखे जा रहे थे क्या इस मामले को भी भीटी पुलिस सड़क दुर्घटना दिखाकर रफा-दफा कर देना चाहती है। अगर यही हाल रहा तो हर हत्या को पुलिस दुर्घटना या आत्महत्या दिखा देगी हाल ही में उधरना में 69 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की अपने घर से 500 मीटर दूरी पर आग लगने से मौत हो जाती है एक समाचार पत्र ने तो यहां तक छापा था कि उसे मार कर जला दिया गया है लेकिन अनेकों समाचार पत्रों ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत बताया था और पुलिस ने उसे भी दुर्घटना मानकर रफा-दफा कर दिया। ऐसी स्थिति में क्या भीटी पुलिस किसी भी हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर पाएगी या नहीं। जब इस विषय पर थाना अध्यक्ष पंडित त्रिपाठी से बात करना चाहा तो उनका मोबाइल बंद पाया गया।अम्बेडकर नगर न्यूज : सिंगारा देवी व प्रहलाद सिंह हत्याकांड में अभी तक पुलिस खाली हाथ

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स