संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के शासन की मंशा अनुसार थाना प्रभारी राजेसुल्तानपुर सन्तकुमार सिंह की अध्यक्षता थाना दिवस का आयोजन किया गया।जिसमे क्षेत्राधिकारी आलापुर आरबी सिंह मौजूद रहे।
आपको बता दें कि थाना दिवस पर कुल पांच शिकायते आई और सभी शिकायते राजस्व विभाग से संबंधित थी ।थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर उपस्थित राजस्व विभाग को निर्देश दिया गया और शिकायतो को प्राथमिकता देते हुए उसका निराकरण करने हेतु राजस्व कर्मियो को शिकायते दी गई।
इस मौके पर थाना दिवस पर लेखपाल अरुण कुमार, विवेक कुमार, अमित कुमार, सचिन कुमार, रामकेवल, मनोज तिवारी एवं महिला कांस्टेबल प्रज्ञा मौर्या, हेड कांस्टेबल सुभाष यादव, उपनिरीक्षक विनोद तिवारी विनीत सिंह, अमरनाथ यादव, कांस्टेबल धनंजय यादव कुनाल यादव सहित अन्य लोग रहे।