संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले तहसील आलापुर क्षेत्र में 22 जनवरी को जनपद अयोध्या में ऐतिहासिक श्रीराम मन्दिर प्रांण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।
अम्बेडकर नगर पुलिस अधीक्षक डाॅ.कौस्तुभ के निर्देशन में आलापुर सर्किल के अंर्तगत थाना राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।विशेष अभियान में पदुमपुर चौक पर बैरीकेटिंग लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। अयोध्या की ओर जाने वाले वाहनों को अलग-अलग मार्गों से गंतव्य तक भेजा जा रहा है।
इस मौके पर उपनिरीक्षक विनोद तिवारी,प्रत्यूष सिंह, हेड कांस्टेबल सुभाष यादव, कांस्टेबल जंगेश हुसैन,सुनील सहित थानाध्यक्ष मयफोर्स मौजूद रहे।