Ambedkar Nagar News: पौधा चितवन का लगा कर टांडा क्षेत्र मे हरा भरा पोधों का किया गया वृक्षारोपण

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले मे दिनांक 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार स्थान अलीगंज पुलिया के पास एक पौधा चितवन का एवं दो पौधा कॉपरेटिव कपड़ा मंडी शम्भू टेंट हाउस के दुकान के सामने श्याम बाबू गुप्ता विधायक प्रतिनिधि तथा उसके बगल में अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव द्वारा छज्जापुर टांडा में पौधा रोपड़ का कार्यक्रम किया गया।
आपको बता दे कि एक पेड़ जो सूख गया था उसे हटा कर दुबारा वहाँ दूसरा हरा पौधा लगाया गया। कुल चार पौधा चितवन का लगा कर टांडा को हरा भरा बनाने की एक मुहिम के साथ बागबान फाउंडेशन के नेतृत्व में छायादार पौधे को मय ट्री गार्ड एवं खाद मिट्टी साथ लगाया गया। बराबर आप सभी नगर वासियो के प्यार एवं सहयोग से आप लोगों के द्वारा बताए गए स्थान पर हम सभी बागबान फाउंडेशन के लोग उस स्थान पर मय ट्री गार्ड के साथ पौधा लगा रहे है आप आप सभी हमारी संस्था पर आशीर्वाद बनाये रखें। इस मौके पर संस्था के विशु सलूजा,दिनेश मौर्य,अनिल कन्नौजिया,श्रवण कुमार गुप्ता,राकेश सोनकर,पिंटू माँझी,सुभम गुप्ता जंग बहादुर कन्नौजिया,आलोक चौरसिया,जयपाल मौर्य आदि स्थानीय तथा सामाजिक आदि लोग मौजूद रहे।