अम्बेडकर नगर न्यूज : आगामी त्यौहार को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सकुशल संपन्न

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के राजेसुल्तानपुर थाना परिसर में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर शांतिपूर्ण ढंग त्योहारों को सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला एवं डिप्टी एसपी राम बहादुर सिंह की संयुक्त उपस्थिति में सम्पन्न हुई ।
आपको बता दें कि क्षेत्र के शान्ति एवं सौहार्द बनी रहे इसके लिए उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला ने कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए हर त्यौहार आपसी भाईचारे का ही प्रतीक होता है । उन्होंने लोगों को बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से बकरा ईद का त्यौहार मनाएं जिससे आपसी भाईचारे में किसी भी प्रकार की दरार न पड़े । पीस कमेटी की बैठक में इस मौके पर भाजपा क्षेत्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा गोरखपुर मोहम्मद असलम अंसारी वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विवेक सिंह पूर्व प्रधान सुल्तान अहमद, मोहम्मद रईस, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक गंगा शंकर साहू, सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पीस कमेटी की बैठक में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बेचू सिंह यादव ने कहा कि त्यौहार के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का अराजकता फैलाते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।