Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज बिजली के हाईटेनशन तार से आग लगने से डेढ़ बीघे गन्ने की फसल जल कर हुई राख 

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के थाना जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम जोतपुर जोलहापुर में बिजली के हाईटेनशन तार से आग लगने से डेढ़ बीघे गन्ने की फसल जल कर हुई राख हो गई।हाईटेंशन तार गिरने से लगी आग से डेढ़ बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी।

Ambedkar Nagar News One and a half bigha sugarcane crop burnt to ashes due to fire from high tension electric wire.

सूचना पर फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुँचते उसके पहले कुछ घण्टों के प्रयास में ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पा लिया। रविवार की दोपहर जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के जोतपुर जोलहापुर गाँव निवासी शमशेर सिंह के डेढ़ बीघा गन्ने की खेत में ऊपर से गुजरा हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार अचानक टूटकर गिर गया जिससे गन्ने की खेत में आग लग गयी। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों को सूचित कर आग को काबू करने में जुटे तो जरूर लेकिन देखते ही देखते डेढ़ बीघा की खडी गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी।Ambedkar Nagar News One and a half bigha sugarcane crop burnt to ashes due to fire from high tension electric wire.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स