संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के थाना जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम जोतपुर जोलहापुर में बिजली के हाईटेनशन तार से आग लगने से डेढ़ बीघे गन्ने की फसल जल कर हुई राख हो गई।हाईटेंशन तार गिरने से लगी आग से डेढ़ बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी।

सूचना पर फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुँचते उसके पहले कुछ घण्टों के प्रयास में ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पा लिया। रविवार की दोपहर जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के जोतपुर जोलहापुर गाँव निवासी शमशेर सिंह के डेढ़ बीघा गन्ने की खेत में ऊपर से गुजरा हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार अचानक टूटकर गिर गया जिससे गन्ने की खेत में आग लग गयी। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों को सूचित कर आग को काबू करने में जुटे तो जरूर लेकिन देखते ही देखते डेढ़ बीघा की खडी गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी।