संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद- अम्बेडकर नगर के विकास खण्ड- जहांगीरगंज में स्थित देवरिया बुजुर्ग (बृजभानपुर) निवासी अमरेश कुमार के सुपुत्र राहुल कुमार का नीट-२०२३ के अंतर्गत एम•बी•बी•एस• पाठ्यक्रम में प्रवेश राजकीय मेडिकल कॉलेज बस्ती में होने की सूचना मिलने पर उनके गांव में मिठाई बांटकर खुशी मनाई जा रही है तथा बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है।

राहुल कुमार जी के ममेरे भाई चंद्रशेखर आजाद प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय निवासी भगतपुर आजमगढ़ ने पूरे परिवार को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी।
राहुल कुमार जी की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर देवरिया पंडित अम्बेडकर नगर तथा जूनियर से लेकर इन्टरमीडिएट तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय अम्बेडकर नगर में हुई है। इनके पिता अमरेश कुमार जी पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत हैं।