Ambedkar Nagar News : ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई दर्दनाक मौत घटनास्थल पर पहुंची

संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत पदुमपुर गढ़वाल मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई मामले की सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। आपको बता दे कि खरूवईया गांव के पास सड़क मार्ग पर धूपराजी प्रजापति पत्नी चोलई प्रजापति निवासी ग्राम देवलर उम्र लगभग 70वर्ष अपने बहन के लड़के सतीराम के साथ साईकिल से अपने मायके से घर देवलर आ रही थी ।
पदुमपुर बाजार से कुछ ही दुरी पर खरुवइया गांव के पास धूपराजी पहुंची थी उसी समय गढ़वल की तरफ से पदुमपुर जा रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार धूपराजी प्रजापति को रौंद दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौके पर मौत हो गई ।
सूचना पर थाना राजेसुल्तानपुर थानाअध्यक्ष नीरज कुमार मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौके पर उपनिरीक्षक कृपाशंकर यादव शैलेंद्र भारती कांस्टेबल मनोज यादव दिलीप सहित महिला कांस्टेबल तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।