Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः रायपुर बेलवाडांडी के मुसलमानों ने गांव में ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलूस

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना जहांगीर गंज अन्तर्गत रायपुर बेलवाडांडी में 12 रबीउल अव्वल का जुलूस निकाला व नदी में नाव पर बैठकर ताजदार ए मदीना हुजूर सल्लल्लाहु ताआला अलैहि वसल्लम आमद आमद के।इस मौके पर नारे तकबीर का नारा लगाकर हुजूर की आमद मरहबा का नारा लगाकर खुशी का इजहार किए दावते इस्लामी मदनी के अकील अहमद अटारी व नासिर अहमद अटारी साहब ने रायपुर मस्जिद से जुलूस निकालकर हुजूरे पाक के जन्मदिन पर दुरूद शरीफ पढ़ कर सरकार की आमद आमद का नारा लगाकर लोगों को उनके बताए रास्तों पर चलने का आग्रह किया।

 

और मुल्क की अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी जुलूस का नेतृत्व डॉ मोहम्मद अनवर, दोस्त मोहम्मद, जमालुद्दीन, मोहम्मद सरवर, मोहम्मद अनवर, गांव के तमाम बड़े बूढ़े बच्चे बुजुर्गों ने नारे तकबीर का नारा लगाकर हुजूर।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः रायपुर बेलवाडांडी के मुसलमानों ने गांव में ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलूसकी आमद आमद का नारा लगाकर जुलूस की शक्ल में रायपुर से घूरे शहीद तक गए और नदी पर जाकर नाव में बैठकर नारे तकबीर से हुजूरे पाक सल्लल्लाहु ताआला अलेही वसल्लम की याद में नारे लगाए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स