अम्बेडकर नगर न्यूजः रायपुर बेलवाडांडी के मुसलमानों ने गांव में ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलूस

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना जहांगीर गंज अन्तर्गत रायपुर बेलवाडांडी में 12 रबीउल अव्वल का जुलूस निकाला व नदी में नाव पर बैठकर ताजदार ए मदीना हुजूर सल्लल्लाहु ताआला अलैहि वसल्लम आमद आमद के।इस मौके पर नारे तकबीर का नारा लगाकर हुजूर की आमद मरहबा का नारा लगाकर खुशी का इजहार किए दावते इस्लामी मदनी के अकील अहमद अटारी व नासिर अहमद अटारी साहब ने रायपुर मस्जिद से जुलूस निकालकर हुजूरे पाक के जन्मदिन पर दुरूद शरीफ पढ़ कर सरकार की आमद आमद का नारा लगाकर लोगों को उनके बताए रास्तों पर चलने का आग्रह किया।
और मुल्क की अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी जुलूस का नेतृत्व डॉ मोहम्मद अनवर, दोस्त मोहम्मद, जमालुद्दीन, मोहम्मद सरवर, मोहम्मद अनवर, गांव के तमाम बड़े बूढ़े बच्चे बुजुर्गों ने नारे तकबीर का नारा लगाकर हुजूर।
की आमद आमद का नारा लगाकर जुलूस की शक्ल में रायपुर से घूरे शहीद तक गए और नदी पर जाकर नाव में बैठकर नारे तकबीर से हुजूरे पाक सल्लल्लाहु ताआला अलेही वसल्लम की याद में नारे लगाए।