Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज खिचड़ी भोज व कंबल वितरण कार्यक्रम ग्राम प्रधान के ध्दारा ठंड के मौसम में कम्बल का किया वितरण कम्बल पा कर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं को गांव गांव में पहुंचाने का काम कर रही है। उक्त बातें ग्राम सर्वेपुर दुबौली में आयोजित विकसित भारत यात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सहकारी ग्राम विकास बैंक के डायरेक्टर यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कही। आपको बता दें कि जहांगीरगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत दुबौली में ग्राम प्रधान दुर्गावती पाठक प्रतिनिधि संदीप पाठक द्वारा विकसित भारत यात्रा और खिचड़ी भोज व कंबल वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा अपने निजी खर्चे से 250 गरीबों व असहयों को कंबल वितरित किया। विकसित भारत यात्रा खिचड़ी भोज व कंबल वितरित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यमुना प्रसाद चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अनीता कमल ने ग्राम प्रधान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम कम ही लोग आगे बढाते हैं ग्राम प्रधान ने इस ठंड के मौसम में गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया है।Ambedkar Nagar News Khichdi feast and blanket distribution program Village head distributed blankets in cold weather Smiles on the faces of the poor after receiving blankets

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अनीता कमल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से जहां खिचड़ी भोज के माध्यम से लोगों के अंदर आपसी भाईचारा पैदा होती है वही कंबल वितरित कार्यक्रम से गरीबों व असहयों को ठंड से बचाव में राहत मिलेगी। कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि संदीप पाठक ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आगे भी हमेशा इसी तरह गरीबों व असहाय लोगों की मदद के लिए कार्य किया जाएगा।Ambedkar Nagar News Khichdi feast and blanket distribution program Village head distributed blankets in cold weather Smiles on the faces of the poor after receiving blankets

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा, एडीओ आईएसबी पीडी राय ,भाजपा नेता संजय सिंह, दिवाकर ओझा, कृष्ण चन्द्र दुबे अरविंद उपाध्याय, भंवरनाथ विश्वकर्मा, महेंद्र तिवारी, कार्यक्रम का संचालन कर रहे संतोष सिंह, सुमन पान्डेय, संतोष पांडे, गंगा मिश्रा, प्रधान संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम यादव, जिलाध्यक्ष राजबहादुर यादव, ग्राम पंचायत सचिव विपुल सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, पूनम उपाध्याय, अजलाल अहमद,धर्मदेव मृत्युंजय पाठक अम्बर गौड़ दीपक यादव पिन्टू दुबे एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स