Ambedkar Nagar News : गाँव टण्डवा जलाल मे युवक दोपहर को घर से निकला तो शाम को उसकी मिली लाश क्षेत्र में सनसनी फैल गई

संवाददाता : पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत अन्तर्गत ग्राम सभा टण्डवा जलाल गाँव का युवक दोपहर को घर से निकला तो शाम को उसकी लाश नाले में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । आपको बता दे कि दोपहर को घर से निकले व्यक्ति का शव नाले में मिला जो चर्चा का विषय बना हुआ है शव मिलने की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और अन्यत्र परीक्षण हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के टण्डवा जलाल गांव की है मंगलवार की देर शाम गांव निवासी अशोक पुत्र विशुन देव का शव गांव के बाहर स्थित नाले में मिला स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखा और मामले की सूचना पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
परिजनों के मुताबिक दोपहर को घर से निकले थे और शाम तक यह घटनाक्रम सामने आया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में कोई प्रार्थना पत्र नहीं प्राप्त हुआ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच की जा रही है।