Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज चहोडा घाट पर ठेकेदार द्वारा अवैध बालू खनन कैमरे में विडियो हुई कैद

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत चहोड़ा घाट पर चल रहे बालू खनन पर कैमरे की नजर पड़ते ही खनन कार्य में लगी मशीने रुक गई और और ठीकेदार ने बताया कि किसी तरह से बालू खनन नहीं किया जा रहा है बल्कि रास्ता बनाई जा रही है।

आपको बता दें कि तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत चहोडा घाट पर अवैध खनन होने की सूचना पर पहुंचे पत्रकारों को संतकबीर नगर के ठेकेदारपट्टा धारक अहमद एवं धनंजय सिंह ने बताया कि नदी के बीचोबीच चल रही जेसीबी मशीन कोई खनन कार्य नहीं कर रही है मशीन से निशानदेही लगाने के लिए पीलर भेजे गए हैं और पीलर संतकबीर नगर एवं अंबेडकर नगर सीमा के मध्य लगाया जाएगा। बता दें सरयू नदी संतकबीर नगर और अंबेडकर नगर के बीच में बहती है जिससे दोनों जिलों का अलग अलग पट्टा होता है और अक्सर सीमा विवाद पैदा होता रहता है।

Ambedkar Nagar News Illegal sand mining by contractor at Chahoda Ghat, video captured in camera

Ambedkar Nagar News Illegal sand mining by contractor at Chahoda Ghat, video captured in camera

 

संतकबीर नगर के पट्टा धारक, छपरा मगरवी ने बताया कि किसी तरह का अवैध खनन कार्य नहीं किया जा रहा है आने जाने के लिए रास्ता बनाई जा रही है और पीलर से सीमा का निर्धारण अधिकारियों के दिशानिर्देश पर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स