Ambedkar Nagar News – प्रभू श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम कर्मचारियों का जत्था रवाना

संवाददाता- लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील आलापुर-अन्तर्गत आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज जहांगीरगंज कार्यालय से शासन- प्रशासन के मंशानुरूप अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी के दिशानिर्देश व सफाई नायक मोहम्मद शोएब के नेतृत्व में ड्राइवर अनुज विश्वकर्मा,रामजियावन मौर्य, प्रदीप शर्मा,सफाई मित्र कमलेश कुमार,राम नरायन,रिशू,दयानन्द,हिमांशु,राम गगन, ओमप्रकाश,सुशील कुमार, सुजीत कुमार,हरेंद्र कुमार,संदीप प्रजापति,शैलेन्द्र प्रजापति आदि लोगों का जत्था प्रभू श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम में 22/01/2024 को प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार साफ-सफाई सम्बन्धित आदि व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने हेतु ।
कार्यालय सहायक दिनेश कुमार,कम्प्यूटर आपरेटर अवनीश श्रीवास्तव,सर्वेश यादव,कार्यालय कर्मचारी संदीप कुमार द्विवेदी,महेन्द्र कुमार,विपिन सिंह, अनुराग मिश्रा,अंजय कुमार,रमाकांत,सीमा आदि लोगों के उपस्थिति में रवाना किया गया।जो अयोध्या धाम परिक्षेत्र में आवश्यकतानुसार सभी सम्बन्धित प्रमुख स्थलों पर साफ-सफाई,कूड़ा निस्तारण आदि का कार्य करते हुए आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज का नाम अवश्य रोशन करने का कार्य करेगें।