संवाददाता- मदन गोपाल
नगर पंचायत की रैली में शामिल बच्चों ने भी लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक
जनपद- अम्बेडकर नगर में स्थित जहांँगीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को कर्मचारियों के अलावा परिषदीय विद्यालय के छात्रों ने भी लोगों को मतदान के लिए जागरुक कर उनसे 100 फीसदी वोटिंग की अपील किया।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी की अगुवाई में अनवरत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज फत्तेहपुर खास में निकाली गयी जागरूकता रैली में नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ-साथ परिषदीय विद्यालय के छात्र भी बड़ी संख्या में शामिल होकर यहांँ के गली मोहल्लों का भ्रमण कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया।

नगर पंचायत कार्यालय से रवाना की गयी कर्मचारियों की मतदाता जागरूकता रैली में फत्तेहपुर प्राथमिक विधालय के छात्र भी शामिल होकर कार्यक्रम को धार दिए। सभी के हाथों में बैनर एवं वोट देने के अपील की तख्तियांँ रहीं जिसमें “काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” “पहले मतदान फिर जलपान” “वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है” जैसे स्लोगन लिखे थे। इस मौके पर सैय्यद अमानुल्लाह, अवनीश श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, सर्वेश यादव, अरविंद कुमार, रिंकू दूबे, मो०शोएब, लालचंद, विपिन सिंह, नरेंद्र सिंह, अजय, रमाकांत, बालगोविंद, समेत अन्य कर्मचारी एवं विद्यालय के सहायक अध्यापकगण आदि शामिल रहे।