Ambedkar Nagar News: अमर शहीद निर्मल कुमार के शहादत दिवस पर नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन सम्मनपुर

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जिले में अमर शहीद निर्मल कुमार के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सम्मनपुर बाजार में स्थित मदरसा नूरूलउलूम में उमडी़ भीड़।नेत्र शिविर का आयोजन शहीद के समाधि स्थल पर भी किया गया।आपको बता दे कि डॉक्टर अंकुर त्रिपाठी ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिविर का आरम्भ किया।
सम्मान फाउण्डेशन व भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अयोध्या फेको सेन्टर अयोध्या के सहयोग से इस नेत्र शिविर का आयोजन किया। जिसमें लग भग 183 से अधिक मरीजों ने नि: शुल्क नेत्र परीक्षण कर चश्मा व दवा को का भी बितरण किया और वही अनेक मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित किया गया।
इस मौके पर सम्मान फाउण्डेशन के जमीर अहमद, मोहम्मद जावेद,आफाक , आस मोहम्मद, नौशाद, उस्मआन, तालिब,सलमान खान गुलजार , भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट के संतराम मौर्या गौरवशाली सेनानी, अमल कुमार, विकास कुमार, वागीश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। ट्रस्ट के प्रबन्धक मो०मुहिउद्दीन खान ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।