Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व सांसद

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडरकरनगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर के निकट विकास खण्ड जहाँगीरगंज अन्तर्गत ग्राम सभा फरीदपुर हेठरिया के शम्भू गोस्वामी का घर विगत दिनों गिर गया था|घर की दिवाल से दबकर उनके पुत्र का निधन हो गया था|आज उनके आवास पर पहुँच कर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने शोक संवेदना की व ग्राम सभा सैथुआ में रियासत अली के पुत्र का कल विद्युत की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी थी उनके आवास पर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाये

 

उसके बाद ग्राम सभा अराजी देवारा में सुरेन्द्रनाथ यादव के माता के निधन व ग्राम सभा सिसवा सिरसिया के पूर्व प्रधान धर्मदेव यादव के भतीजे के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की|तत्पश्चात सिंघलपटी बाजार में सपा कार्यकर्ता नाटे यादव के दुकान व ग्राम सभा इन्दौरपुर घिनहा(पोखरा)में योगेन्द्रनाथ यादव के आवास व सपा कार्यकर्ता सुनील यादव के आवास व सपा नेता संजय यादव के आवास एवं साबितपुर बाजार में राजेश यादव के दुकान व राजेसुल्तानपुर में सेक्टर अध्यक्ष रियाज अंसारी के दुकान व ब्रहमस्थान में राम पारस यादव के आवास पर कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात कर सभी का हाल जाना एवं राजनैतिक मुद्दा पर चर्चा की|

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व सांसदइस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,रामप्यारे निषाद,रजनीकांत यादव,सुरेन्द्रनाथ वर्मा,राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रमेशचंद्र गौतम,अखिलेश यादव पपलू,आशाराम त्यागी,उदयभान यादव,राजू यादव,शैलेष वर्मा,भीम सिंह ,प्रमोद पाण्डेय, जितेन्द्र सत्यार्थी,राजेन्द्र तिवारी,सूर्यभान यादव,लालजी वर्मा,नंगे तिवारी,गयाप्रसाद यादव,अनुराग तिवारी,लालजी वर्मा,विनोद पाल,अंकुर मौर्य,अनिल वर्मा,सुनील मौर्य,इन्द्रासन मौर्य,रामा यादव,बृजेश यादव,रोहित यादव,विष्णु यादव,रामू गौतम,श्याम सुंदर गौतम,पप्पू गौतम,नसीम अंसारी अनिल कुमार,विन्ध्याचल प्रजापति,मोहनलाल चौरसिया,श्रीप्रताप गौतम,नकछेद गौतम आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे|

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स