अम्बेडकर नगर न्यूज -डा. राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज इटौरी बुजुर्ग अम्बेडकर नगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी के तस्वीर का माल्यार्पण एवं झण्डारोहण कर मनाया गया जन्मदिवस

संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद- अम्बेडकर नगर के विकास खण्ड- जहांगीरगंज में स्थित डा. राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज इटौरी बुजुर्ग अम्बेडकर नगर में आज 02 अक्टूबर 2023 को “गांधी जयंती” व ” पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती” के अवसर पर विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती शीला वर्मा जी द्वारा उनके तस्वीर का माल्यार्पण करके झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा बताए गए मार्ग पर पर चलने एवं सत्य अहिंसा का व्रत लेने तथा जाति भेदभाव कुरीतियों को त्यागने का शपथ दिलाया गया।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राम सूरत मुंशीजी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय के संबंध में बताते हुए निर्बल वर्ग के उत्थान एवं भावनात्मक एकता पर बल देते हुए राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला गया। सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोग भारत के नागरिक हैं और उनमें पारस्परिक सद्भाव एवं एकता से ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है सम्बोधन के उपरांत मिष्ठान्न वितरण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विवेक वर्मा जी, शिक्षक श्री राम प्रीत राजभर जी, चंद्रशेखर जी, अनन्त नारायण जी, सूर्यप्रकाश पाण्डेय जी, प्रिंस वर्मा जी, प्रधान लिपिक मदन गोपाल जी, हरगोविंद वर्मा जी, श्रीमती रीना वर्मा जी, श्रीमती सुभद्रा देवी जी, श्रीमती कौशिल्या देवी जी, श्रीमती प्रमिला यादव जी, सुश्री सुप्रिया तिवारी जी, मोनिका वर्मा जी आदि समस्त विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया।