Ambedkar Nagar News – जनपद के प्रथम विशालकाय अन्नपूर्णा भवन का आज जिलाधिकारी महोदय करेगें उद्घाटन

संवाददाता- लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर अन्तर्गत नवसृजित नगर पंचायत-जहांगीरगंज वार्ड संख्या -11 विश्वनाथपुर के गोपालपुर में जनपद-अम्बेडकरनगर के प्रथम नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का भव्य कार्यक्रम के तहत आदरणीय जिलाधिकारी महोदय श्री अविनाश सिंह जी द्वारा नगर पंचायत-जहांगीरगंज अध्यक्ष श्रीमती सुनीता,अधिशाषी अधिकारी श्री विनय कुमार द्विवेदी,अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य,सभासद बाल गोविन्द तिवारी,शशिकांत दूबे,नरेन्द्र देव मिश्रा,संतराम,खदेरू यादव, संदीप कुमार,राजेश कुमार यादव, सहरे आलम,अबूशाद,संतोष मद्धेशिया,मतलूब अहमद,श्रीमती सुमित्रा,श्रीमती निर्मला, श्रीमती पूजा गौतम,श्रीमती रईशा ,श्रीमती ऊषा,श्रीमती रसीदा खातून व नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र के तमाम संभ्रांत नागरिकों,पत्रकार बंधुओ आदि लोगों की गरिमामयी मौजूदगी में भव्य उद्घाटन किया जायेगा।
आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को पूर्णरूपेण सफल बनवाने के लिए कार्यालय सहायक दिनेश कुमार,सफाई नायक मोहम्मद शोएब,अरविन्द कुमार,विजय कुमार के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी राधेश्याम,विजय गौतम,राम गगन,रिशू वर्मा, हिमांशु,रामअशीष,अजय,राम भरत,राजेश वर्मा आदि लोगों का जत्था समस्त आवश्यक तैयारियों को पूरा करने के लिए लगा हुआ है।
आज के इस कार्यक्रम में नगर पंचायत जहांगीरगंज के समस्त वार्डों के साथ साथ क्षेत्रीय आस-पास के काफी लोगों के मौके पर पहुंचने की प्रबल संभावना है।