Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर का 131वा जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर मे
सामाजिक चेतना समिति रूस्तमपुर में भव्य रुप से मनाया गया बाबा साहब का जन्मदिन
अम्बेडकरनगर जिले आलापुर
डॉ. भीम राव अम्बेडकर सामाजिक चेतना समिति रूस्तमपुर के लोगों द्वारा 14 अप्रैल संविधान निर्माता बाबा साहब का भव्य रुप से जन्मदिन मनाया गया ग्राम सभा रूस्तमपुर में शाम तक लोगों का आना जाना लगा रहा।

रूस्तमपुर में तमाम ग्राम सभा के लोग जैसे शाहपुर,महमूदपुर,भोजपुर,दाउदपुर, न्योरी के लोग अपनी झांकी निकालकर यहीं पर एकत्र होते हैं जिससे ग्राम सभा रूस्तमपुर में चार चांद लग जाता है। मुख्य सड़क के किनारे होने का भी प्रभाव पड़ता है बच्चों का मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम और बाबा साहब के प्रति प्रेम और उत्साह को देखकर क्षेत्र वासी बहुत ही प्रसंन्न होते हैं। इस दिन समस्त ग्रामवासी एकत्रित होकर अम्बेडकर स्थल पर बड़े ही धूमधाम से पूजा अर्चना करते हैं और तमाम आगंतुक भी आते रहते हैं ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रत्याशी के.डी गौतम बसपा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलिराम गौतम जिला पंचायत सदस्य अश्विनी यादव,प्रदीप कुमार प्रधानाचार्य प्रथम देव एजुकेशनल एकेडमी सेल्हरापट्टी अतरौलिया, मेवालाल भारती आबकारी विभाग, शिवचरन माथुर सहायक अध्यापक, सत्येन्द्र कुमार मास्टर, प्रधान तिघरा दाउदपुर वेदप्रकाश निगम, प्रधान भोजपुर इंद्रेश निषाद, पूर्व प्रधान इंद्रेश भारती, पूर्व प्रधान रमा देवी,सुशील कुमार निगम,अजीत कुमार,प्रवीण, मुकेश,शैलेन्द्र राजकुमार मास्टर सहित ग्रामवासी आदि लोग मौजूद रहे ।अम्बेडकर नगर न्यूज संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर का 131वा जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सभी लोग डॉ. भीम राव अम्बेडकर के प्रति उत्साह और प्रेम देखकर बहुत ही गदगद हुए बलिराम गौतम ने कहा कि हम सबके जीवन को सुधारने वाले हक अधिकार दिलाने वाले बाबा साहब ही हैं। बाबा साहब ने शिक्षा का अधिकार देकर मानव मानव को एक समान कर दिया जिससे लोग शिक्षा,सरकारी नौकरियों,राजनीतिक क्षेत्रों, सामाजिक क्षेत्रों में बराबर का सम्मान पाने लगे उन्होंने कहा कि आज जिस स्थान पर हम सब खड़े होकर बोल रहे हैं यह भी बाबा साहब की ही देन है। उन्हीं की बदौलत देश में छुआ-छूत, और पानी पीने का अधिकार मिला है पूर्व प्रत्याशी के. डी. गौतम ने कहा कहा कि अगर हम सबको संविधान की रक्षा करनी है और लोगों का सम्मान हमेशा इसी प्रकार बना रहे तो हम सभी को इसी प्रकार जागरूकता अभियान चलाना पड़ेगा। जिससे बाबा साहब का नाम पूरी दुनिया में इसी प्रकार से हमेशा अमर रहे गौतम जी ने बताया कि पूरी दुनिया में 106 देश बाबा साहब की जयंती मनाते हैं पर हमारे देश में अभी भी शिक्षा की कमी के चलते लोग जागरूक नहीं हो पा रहे हैं इसका एकमात्र इलाज है। शिक्षा, अगर हम सभी शिक्षित रहेंगे तभी अपने जीवन को अच्छा बना पाएंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स