Ambedkar Nagar News: कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष नियुक्त अमरजीत कुमार गोंड़ को पार्टी के कार्यकर्ता ओ ने किया जोरदार स्वागत

संवाददाता पंकजकुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बंगालपुर निवासी अमरजीत कुमार गोंड़ को कांग्रेस पार्टी का अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिससे कांग्रेस समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई । आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अनुसूचित जनजाति(आदिवासी) मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश गोंड़ नेअनुसूचित मोर्च का जिलाध्यक्ष अमरजीत गोंड़ को बनाया है ।
कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया ।इस मौके पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा, अजय गोंड़, रामकुमार पाल, सुखलाल गोंड़, जहाँगीरगंज प्रभारी कपिलदेव बारी ,कृष्णकुमार गोंड़ सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया है। इस उक्त समय पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि संगठन को मजूबती एवं विस्तार देते हुए कार्यकर्ताओ के सम्मान का खयाल रखा जाएगा ।