Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के गांव शंकरपुर बजीं गांव में वर्षों पूर्व विकास विभाग से निर्मित खड़ंजा मार्ग पर गांव के कुछ मनबढ़ दबंगों ने मिट्टी का ढेर एवं शौचालय का टैंक आदि बनाकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Ambedkar Nagar News Complaint of encroachment on public road

पीड़ित ग्रामीण ने मंगलवार को आलापुर में आयोजित तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर सार्वजनिक मार्ग से अतिक्रमण हटाकर आवागमन बहाल कराए जाने की मांग किया है।
आरोप है कि गांव के रामअवध पुत्र रामनेवाज आदि ने खड़ंजा मार्ग पर शौचालय टैंक का निर्माण करवाने के अलावा वहां पर मिट्टी का ढेर लगाकर आवागमन बाधित कर दिया है। ग्रामीणों ने इसके पहले भी कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। 19 दिसंबर को बीडीओ जहांगीरगंज ने थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर को पत्र लिखकर शांतिपूर्वक अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश दिया था लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। यही नहीं एसडीम आलापुर द्वारा भी उक्त मार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन उनके भी आदेशों का कोई असर नहीं हुआ। संबंधित ग्रामीणों ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उक्त खड़ंजा मार्ग से अविलंब अतिक्रमण हटाए जाने की मांग किया है।

Ambedkar Nagar News Complaint of encroachment on public road

थानाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। संबंधित लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है।ऐसा नहीं करने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स