अम्बेडकर नगर न्यूज : प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को पहली किश्त का हुआ प्रमाण पत्र वितरण

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़़ जहांगीरगंज परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र अल्पसंख्यक समुदाय को प्रथम किश्त का प्रमाण पत्र समारोह पूर्वक वितरित किया गया।
आपको बता दें कि खण्ड़ विकास अधिकारी सतीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय से 13 पात्र लाभार्थियों को प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रथम किश्त का प्रमाण पत्र दिया गया।
इस मौके पर समाज कल्याण विभाग से चंद्रभूषण राव, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र पांडेय, विमल पांडेय, विजय प्रताप उर्फ साधू यादव सहित ब्लाक कर्मचारियों के साथ लाभार्थी मौजूद रहे। प्रमाणपत्र वितरण के बाद सभी लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री जी का लाइव उद्बोधन सुना तथा विकास खंड परिसर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पेड़ लगाया।