Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nager News: दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जिले के थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर स्थिति साबित पुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में प्रशासनिक लापरवाही से खूनी संघर्ष में बदल गया मारपीट में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। साबित पुर गांव निवासी श्यामधारी यादव तथा जगधारी यादव के बीच पूरानी आबादी भूमि को लेकर विवाद चल रहा था ।

Ambedkar Nager News: दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने थाने से लेकर उपजिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक से की थी। मामले में उपजिलाधिकारी आलापुर सौरभ शुक्ल एवं राजेसुल्तानपुर हल्का पुलिस उपनिरीक्षक विनीत सिंह कांस्टेबल रामेश्वर यादव अनुराग यादव द्वारा पीड़ित के आबादी भूमि से जबरन दंबगो से प्रभावित होकर विगत दिनों कब्जा हटवाया गया था जिसकी शिकायत भी पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से की थी। एसडीएम आलापुर एवं पुलिसिया शिथिलता बरतने के कारण विगत सोमवार को गेंहू की बुआई के समय मेड़ बांधने को लेकर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें रवीन्द्र यादव, रंजू यादव, तथा रीता देवी को गंभीर चोटें आई घायलों को सीएचसी जहांगीरगंज पहुंचाया गया जहां से डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।पीड़ित परिवार ने बताया कि विपक्षी से सांठगांठ कर मौके पर आए एसडीएम आलापुर एवं उनके साथ आए उपनिरीक्षक विनीत सिंह कांस्टेबल रामेश्वर यादव, अनुराग यादव, राहुल सिंह द्वारा जबरन दंबगो के पक्ष में गाली गलौज देते हुए कब्जा हटवा दिया ।

Ambedkar Nager News: दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्षजिसका खामियाजा हमारे पुरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है।नवागत थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त हुयी है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मेडिकल रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।पीड़ित की पुत्री रीना ने बताया कि मेरे भाई एवं दोनों बहनों की हालत गंभीर है लेकिन जिला अस्पताल में समुचित इलाज नहीं किया जा रहा है जिससे हमारे मरीजों की जान खतरें में है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स