Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : सनातन जगाओ यात्रा निकाला कर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कई गांवों मे किया पत्रक वितरित 

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जनपद में राष्ट्र रक्षा मंच द्वारा संचालित 51 दिवसीय सनातन जगाओ यात्रा के क्रम मे आलापुर तहसील में 19 वें दिन लखनडीह , मदुआना, कटघर ,नरियांव, जहांगीरगंज, ककरापार, अलऊपुर ,असनारा, भभौरा, देवरिया बाजार ,पूरनपुर, तेंदुआईकला,पदुमपुर ,गोवर्धनपुर ,पौहारीबाबा आश्रम, इंदईपुर ,अछती में कर पत्रक वितरित कर लोगों से सनातन के नियमों को आत्मसात करने के लिए संकल्पित कराया गया ।अम्बेडकर नगर न्यूज : सनातन जगाओ यात्रा निकाला कर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कई गांवों मे किया पत्रक वितरित 

आपको बता दें कि सनातन जगाओ यात्रा का लखनडीह मे चिंतामणि पांडेय, जहांगीरगंज में पूर्व विधायक अनीता कमल और गोवर्धनपुर में भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सुमन पांडेय ने भव्य स्वागत किया ।

अम्बेडकर नगर न्यूज : सनातन जगाओ यात्रा निकाला कर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कई गांवों मे किया पत्रक वितरित 
इस अवसर पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे स्वामी ओमप्रकाश ने लोगों को सनातन के नियमों का वैज्ञानिक आधार बताते हुए कहा कि जिस प्रकार जंगलों में वनस्पति और बूटी सिर्फ जानने वालों को दिखती हैं उसी प्रकार जीवन में भूल और भगवान सिर्फ मानने वालों को दिखते हैं। यात्रा में स्वामी ओमप्रकाश के साथ राष्ट्र रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष ओमकार विश्वकर्मा ,जिला उपाध्यक्ष गंगाधर दुबे, पंकज पांडेय, पंचायत प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजकप्रकाशचंदशुक्ला,ओंकार नाथ उपाध्याय ,संग्राम ,विपुल पांडेय, सुरेश निषाद ,संगम कुमार पांडेय, तीर्थराज पांडेय, आलोक कुमार पांडेय मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ,दिनेश गुप्ता, रामबदन यादव, राजेंद्र तिवारी, घनश्याम तिवारी ,धर्मनारायण तिवारी, मूलचंद तिवारी, लालचंद तिवारी ,देवमन मौर्य, रमेश मौर्य, अजय पांडे ,गिरीशचंद पांडेय, मुरारी पांडेय, दयाराम सिंह ने देश धर्म मर्यादा रक्षा का संकल्प लेते हुए कर पत्रक वितरित कर लोगों को सनातन के नियमों पर चलने के लिए संकल्प कराया ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स