Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज अचानक चार पहिया वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार की हुई मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

संवाददाता पंकज कुमार

आलापुर अम्बेडकर नगर ।

अम्बेडकरनगर/राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर पिकार के एक व्यक्ति की आजमगढ़ जनपद के थाना क्षेत्र अतरौलिया के नगर पंचायत बूढ़नपुर अतरैठ मार्ग पर दर्दनाक मौत हो गई ।

Ambedkar Nagar News: Bike rider died suddenly after being hit by a four wheeler, family members are inconsolable

फाइल फोटो आकाश

आपको बता कि आलापुर तहसील अन्‍तर्गत विकासखंड जहांगीरगंज के ग्रामसभा मुबारकपुर पिकार निवासी आकाश कुमार पुत्र राम अवध आज दोपहर लगभग एक बजे के आसपास अपने रिश्तेदार के यहां सादी में आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लहरपार गांव में जा रहा था तभी नगर पंचायत बूढ़नपुर अतरैठ संपर्क मार्ग पर शेरवा पुल के निकट अनियंत्रित तेज रफ्तार में आ रही अचानक चार पहिया होंडा वाहन संख्या – UP 65 DF 1176 की जोरदार टक्‍कर से बाइक सवार आकाश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई।

Ambedkar Nagar News: Bike rider died suddenly after being hit by a four wheeler, family members are inconsolable

फाइल फोटो आकाश 

आपको बता दें अतरौलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बूढ़नपुर की तरफ से जा रही होंडा कार शेरवा पुल के पास अतरैठ बाजार की तरफ से आ रही पल्‍सर बाइक को सामने से टक्‍कर मार दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक आकाश पुत्र राम अवध निवासी मोहल्‍ला मुबारक पिकार भंडाभार थाना राजेसुल्‍तानपुर जिला अम्‍बेडकर नगर का है। मृतक आकाश की उम्र लगभग 19वर्ष जो आज दोपहर एक बजे लहरपार में एक निमंत्रण में जा रहा था। आकाश तीन भाई था बीच वाला आकाश । लेकिन बूढ़नपुर की तरफ से आ रही तेज चार पहिया वाहन गाड़ी नंबर UP 65DF 1176।गाड़ी मालिक संजय होंडा कारस इंडिया लिमिटेड WR V 1.5 VXMT . I- DTEC
चेचिसनंबर MAKGL 274JJ403 बाइक सवार को मौत के घाट उतार दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना करने वाली कार संजय कुमार सिंह चकबन्‍दी अधिकारी संतकबीर नगर के नाम से रजिस्‍टर्ड है, संजय कुमार सिंह कार में बैठे थे। घटना के बाद इसकी सूचना राहगीरों ने डायल 112को दी। सूचना पाकर बूढ़नपुर चौकी प्रभारी राम निहाल वर्मा अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। आकाश तीन भाइयों में मझला था बड़े भाई का नाम बिपिन तथा छोटे भाई का नाम अमन था । आकाश कुमार अभी दिल्ली से 18 मई को वापस गांव आया था ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स