संवाद ब्यूरोचीफ
सड़क हादसे को हत्या का मामला बताकर रविवार की देर शाम जहाँगीरगंज थाने का घेराव कर भीम आर्मी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस के समझाने-बुझाने एवं मामले में मुकदमा के साथ त्वरित कार्रवाई के आश्वासन के बाद घण्टों चले प्रदर्शन में शामिल लोगों का गुस्सा शांत हुआ।गत शनिवार की शाम को जहांगीरगंज पुलिस को ककरापार गांव के निकट सड़क हादसे में राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांँव निवासी दलित सुंदर पाल के घायल होने की सूचना मिली पुलिस द्वारा छानबीन के बाद घायल को सीएचसी जहांगीरगंज से जिला अस्पताल फिर स्थिति गंभीर होने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहांँ रविवार की सुबह-सुंदरपाल की मौत हो गयी।

मृतक की पत्नी सुमन का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश को लेकर मृतक द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था इसी मुकदमे में समझौता कराने का विपक्षीगण दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे शनिवार को मृतक बाइक सर्विसिंग के लिए जहाँगीरगंज बाजार आया था लौटते समय घात लगाए विपक्षियों ने ककरापार गांव के सूनसान इलाके में सुंदर पाल पर राड इत्यादि का प्रयोग करके हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ऐसे में इलाज के दौरान सुंदर पाल की मौत हो गई घटना की जानकारी होने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मामले में हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए जहांगीरगंज थाने का घेराव किया।इस दौरान अन्य थानों की पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने भी मौके पर पहुंचकर मातहतों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।