अम्बेडकर नगर न्यूज ऑनलाइन आवेदनों के लोगों का आय जाति निवास प्रमाण पत्र निस्तारण में हो रही मनमानी क्षेत्रीय लेखपाल व कार्यलय में एक ही कम्प्यूटर आपरेटर होने से लापरवाही आलापुर तहसील वकील फूल चन्द्र यादव

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर में आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र एवं इडब्ल्यूएस के किए गए आवेदन हो रही है क्षेत्रीय लेखपाल व कार्यलय कम्प्यूटर आपरेटर की लापरवाही। आपको बता दें कि आलापुर वकील फूलचंद्र यादव ने बताया कि ने तहसील आलापुर कार्यलय में एक ही कम्प्यूटर आपरेटर होने के कारण आय जाति निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन का निस्तारण समय से नहीं होने से आवेदन करने वाले लोग परेशान हैं।
खासकर रोजगार के लिए आवेदन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिले में कई विभागों की अनेको सेवाएं ही ऑनलाइन हैं। में इन सेवाओं को ई-डिस्ट्रिक से जोड़ा गया था। नियमानुसार इन सेवाओं के तहत किए गए ।आवेदन को अधिकतम 15 दिनों में निस्तारित करना जरूरी है लेकिन इन दिनों बड़ी संख्या में आवेदन लंबित हैं। सरकार ऑनलाइन कार्यों को बढ़ावा दे रही है वहीं आनलाइन आवेदनों का निस्तारण नहीं होने से लोग परेशान हैं। इन दिनों विभिन्न भर्तियों के विभिन्न विभागों की ओर से आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए खासकर जाति व निवास प्रमाण पत्र इडब्ल्यूएस की आवश्यकता होती है इसके लिए किए गए। आवेदनों का निस्तारण नहीं हो रहा हैं। आय प्रमाण के जाति प्रमाण निवास प्रमाण के आवेदन लंबित हैं। आलापुर तहसील क्षेत्र में गांव के लोगों ने आय, जाति व निवास प्रमाण के लिए आवेदन किया है जो 15 दिनों बाद भी संबंधित लेखपाल के यहां लंबित है। छात्रवृति एवं पुलिस भर्ती तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए आवेदकों को इस समय है उपरोक्त प्रमाण पत्रों की महती आवश्यकता।जिसे आलापुर तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा नजर अंदाज।सर्वाधिक परेशानी का सामना आलापुर में उन अभ्यर्थियों को करना पड़ रहा है जिन्हें बनवाना है इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र।इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आय प्रमाण पत्र की है अनिवार्यता,आय प्रमाण पत्र निर्गत होने में आ रही काफी कठिनाइयों के कारण इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र निर्गत हो पाना हो गया है ।आवेदकों का आरोप साजिश के तहत जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आय प्रमाण पत्र निर्गत करने में की जा रही लेट लतीफी जिसके कारण विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के आवेदन फार्म भरने से ही वंचित रह जायेंगे तमाम अभ्यर्थी।
विडम्बना है की आलापुर तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता व लापरवाही पर जिला प्रशासन द्वारा भी नहीं दिया जा रहा कोई ध्यान।इस बाबत नहीं जारी किए जा रहे कोई दिशा निर्देश जिससे अभ्यर्थियों को उपरोक्त प्रमाण पत्रों को निर्गत कराने में न करना पड़े कठिनाइयों का सामना।और वही आलापुर गांव के क्षेत्रीय लेखपाल की मनमानी एवं तहसील आलापुर आय जाति निवास प्रमाण पत्र इडब्ल्यूएस कार्यालय में समय से नहीं लगाई जाती है रिपोर्ट आय जाति निवास प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लोगों परेशान आलापुर जिम्मेदार अधिकारी मौन।




