Ambedkar Nagar News : आलापुर क्षेत्र मेध्वस्त विद्युत आपूर्तिअधिशासी अभियंता आलापुर को सौंपा मांग पत्र समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव योगेन्द्रनाथ त्रिपाठी
संवाददाता पंकजकुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर में ध्वस्त विद्युत आपूर्ति में सुधार करने के लिये समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव योगेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने अधिशासी अभियंता आलापुर से मुलाकात किया ।आपको बता दे कि आलापुर विधानसभा क्षेत्र की जर्जर विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव योगेंद्रनाथ त्रिपाठी द्वारा अधिशासी अभियंता आलापुर से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में वर्णित नए उप केंद्रों के निर्माण के संबंध में अधिशासी अभियंता ने सहमति जताते हुए विधानसभा क्षेत्र के चार स्थानों नरियांव, मकरही,राजेसुलतानपुर तथा ऐंनवा में नए उप केंद्रों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन दिया तथा नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज,राजेसुलतानपुर में सम्मिलित गांवों के साथ-साथ क्षेत्र के प्रमुख गांव और बाजारों में, विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु नए ट्रांसफार्मर लगवाने, पुराने ट्रांसफार्मरों का उच्चीकरण करने, तथा जर्जर तारों को बदलने हेतु डेढ़ माह का समय अधिशाषी अभियंता द्वारा मांगा गया।
इस मौके पर वार्ता में राजकुमार यादव, प्रधान सुभाष यादव तथा सदरे आलम मौजूद रहे।