Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज अकबरपुर 62, जलालपुर,कटेहरी 59-59, टांडा में 56 तो आलापुर में 58 फ़ीसदी के लगभग मतदान हुआ

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले मे आज दिनांक 3 मार्च 2022को छिटपुट घटनाओं के आरोपों को छोड़ दिया जाए तो जिले में शांतिपूर्वक मतदान होने का दौर जारी है।जनपद में जहां दोपहर 3:00 बजे तक 52.4 % मतदान हो चुका था।

 

अम्बेडकर नगर न्यूज अकबरपुर 62, जलालपुर,कटेहरी 59-59, टांडा में 56 तो आलापुर में 58 फ़ीसदी के लगभग मतदान हुआ

 

वही 5:00 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में कुल 5:00 बजे तक 58.8% मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं। जिसमें अकबरपुर विधानसभा में 62%, कटेहरी व जलालपुर में 59-59% और वही आलापुर में 58% व टांडा में 56% मतदान हुआ।पांचों विधानसभाओं के एवरेज की बात करें तो जनपद में कुल 5:00 बजे तक 58.8% मतदान हो चुका है। फिलहाल मतदान निर्धारित समय सीमा 6:00 बजे तक है। हालांकि अकबरपुर विधानसभा में मत पड़ने का प्रतिशत 60% से ऊपर पहुंच चुका है।

 

अम्बेडकर नगर न्यूज अकबरपुर 62, जलालपुर,कटेहरी 59-59, टांडा में 56 तो आलापुर में 58 फ़ीसदी के लगभग मतदान हुआ

वहीं अन्य विधानसभाएं 60% का आंकड़ा पार कर पाने में 1- 2% से पीछे चल रही है। जबकि मतदान होने में अभी भी निर्धारित 1 घंटे का समय बाकी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: