Ambedkar Nagar News : एडीएम व एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों का लिया जायजा

संवाददाता : अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर तहसील क्षेत्र आलापुर एडीएम डॉक्टर पंकज वर्मा एसडीएम आलापुर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य प्रशासनिक अफसरों के साथ आलापुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर राहत व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आपको बता दे कि मंडलायुक्त अयोध्या शनिवार को आलापुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगें जिसके मद्देनजर एडीएम डॉक्टर पंकज वर्मा ने एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं तहसीलदार बृजेश वर्मा समेत अन्य अधिकारियों के साथ तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव माझा कम्हरिया, आराजी देवारा, कल्लू का पुरवा आदि क्षेत्रों का दौरा कर राहत व्यवस्थाओं में लगे कर्मचारियों एवं बाढ़ चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने राहत कार्य में लगे कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए राहत व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नौका संचालकों एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं में लगे कर्मियों को भी पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिया गया है ।