अम्बेडकर नगर न्यूज : तेज रफ्तार चल रहे डंपर बड़े हादसे को दे रहा चेतावनी

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत कम्हारिया से पदुमपुर मार्ग पर के आवागमन से दुर्घटना की आशंका हर समय बनी रहती है ।डंपर की स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि कभी भी और कहीं भी हादसा हो सकता है हो सकता है और हादसा होती भी रहती है।
विगत कुछ दिनों पहले बभनपुरा निवासी इंद्रेश सिंह 55 वर्ष का डंपर की चपेट में आने से तत्काल उनकी मौत हो गई थी। तो उस समय लोगों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया था और अपना रोष व्यक्त किया था ।कि डंपर की की गति इतनी ज्यादा होती है और यह डंपर की स्पीड में कोई गाड़ी आ गई ।हादसे का शिकार होता है तो डंपर चालक उस पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी देते हैं। तो ।मौके पर पहुंचे सीओ टांडा एसडीएम ने मौके पर आश्वासन दिया था कि डंपर कम्हारिया से पदुमपुर मार्ग पर नहीं चलेगा वह अपने द्वारा बनाए गए सर्विस लेन में चलेगा कुछ दिनों तक डंपर का आना-जाना भी बंद था लेकिन पुनः उसी तरह से डंपर का आना-जाना शुरू हो गया है ।डंपर के चालू हो जाने से स्थानीय लोगों में प्रशासन के इस रवैया से काफी ज्यादा रोष व्याप्त है स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर के पुनः चालू हो जाने से रोड पर या बाजारों में किसी काम से आने जाने से डर लगता है । डंपर बीच सड़क पर चलते समय पीछे चल रहे वाहनों को साइड भी नहीं देते हैं। इस तरह इस समय माघ स्नान के लिए गोरखपुर से आने वाले वाहनों के कारण सड़क पर भीड़ ज्यादा है और उनके बीच डंपर का इस तरह से चलना बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
प्रशासन के द्वारा उस समय दिया गए आश्वासन के विषय में थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर से बात करने पर उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने के लिए आप किसी को मना नहीं कर सकते और यदि आश्वासन दिया गया था तो हम उसकी जांच करवाएंगे।