Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : ग्राम प्रधान एव क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा 32 किया गया कंबल वितरण कंबल को पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखा

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के टांडा विकासखंड टांडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैकोलीय के पंचायत भवन परिसर में तहसील प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत में बुजुर्ग व विधवा महिलाओं को कड़ाके की ठंड व गलन को देखते हुए । 32 ग्रामीणों को कंबल का वितरण हल्का के लेखपाल सत्यम सिंह ,ग्राम प्रधान राजा सुल्तान पटेल , ग्राम रोजगार सेवक निर्मल कुमार, की मौजूदगी में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में वितरण किया गया।

अम्बेडकर नगर न्यूज : ग्राम प्रधान एव क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा 32 किया गया कंबल वितरण कंबल को पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखा।

ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में कंबल वितरण के दौरान ग्राम प्रधान राजा सुल्तान पटेल ने मौजूद बुजुर्ग , विधवा महिलाएं ग्रामीण को बताया कि शासन के दिशा निर्देशानुसार कड़ाके की ठंड व सर्द हवाओं के मध्ये नजर मिले आदेश के तहत तहसील प्रशासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया जा रहा है।Bवही लेखपाल सत्यसिंह ने कहा कि समय-समय पर शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे। गरीब व असहाय लोगों को सरकार के द्वारा सुविधा दी जा रही है इसी क्रम में आज 32 ग्रामीणों को ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया जा रहा है आप इस ठंड में रात्रि विश्राम के दौरान कंबल ओढ़ कर अपने जीवन को ठंड से बचने का काम करेंगे।

अम्बेडकर नगर न्यूज : ग्राम प्रधान एव क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा 32 किया गया कंबल वितरण कंबल को पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखा।

इस मौके पर कंबल पाने वाले लाभार्थी , उर्मिला, रामरति, सुदामा,पुष्पा, किताब,अमृता देवी ,शोभा देवी ,शकुंतला देवी, मीरा ,श्याम राजी , सुरजी, रामपती, मुनिया, गीता, कोईली , कलावती ,श्याम राजी, केवल पत्ती ,प्रभावती , भुईला, रंजीत शर्मा ,उषा, बुद्धूरखा, उषा देवी, शांति, सुभावती, सोना , गीता,बहाउनी, रीना, प्रभावती ,अशरफा कमल वितरण के दौरान वार्ड सदस्य भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स