अम्बेडकर नगर खिचड़ी सहभोज व कंबल वितरण
संवाददाता: पंकज कुमार | आलापुर, अम्बेडकर नगर
जनपद अम्बेडकर नगर के विकास खंड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्वेपुर एवं जयसिंहपुर में मानवता, सेवा और सामाजिक समरसता का सराहनीय उदाहरण देखने को मिला।
ग्राम प्रधान दुर्गावती पाठक एवं प्रधान प्रतिनिधि संदीप पाठक के नेतृत्व में उनके आवास पर खिचड़ी सहभोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लगभग 300 गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद ग्रामवासियों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर दिखी मुस्कान ने इस सेवा कार्य की सार्थकता को स्वयं प्रमाणित कर दिया। लाभार्थियों ने ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही आयोजित खिचड़ी सहभोज में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की। सभी वर्गों के लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन किया, जिससे सामाजिक एकता, भाईचारे और समरसता का संदेश पूरे क्षेत्र में प्रसारित हुआ। आयोजन स्थल पर उत्सव जैसा वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान दुर्गावती पाठक ने कहा कि “समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना ही जनप्रतिनिधि का सच्चा धर्म है। जरूरतमंदों के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेंगे।”
वहीं प्रधान प्रतिनिधि संदीप पाठक ने कहा कि “ठंड के मौसम में गरीबों और असहायों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। भविष्य में भी जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।”
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें वकील शशिकांत मिश्र, गंगा मिश्रा, पिंटू पांडेय, अनिल दूबे, रविन्द्र पाठक, प्रयाग पाठक, गिरधारी तिवारी, मुंद्रिका पाठक, अंजनी पाठक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, महिलाएं एवं बुजुर्ग शामिल रहे।
आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस सामाजिक एवं मानवीय पहल की क्षेत्र भर में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान दुर्गावती पाठक एवं प्रधान प्रतिनिधि संदीप पाठक को जनसेवा के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए साधुवाद दिया।