Breaking Newsअपराधअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अंबेडकर नगर : जहांगीरगंज डाक विभाग के रिटायर्ड बड़े बाबू के घर चोरों ने किया नगद 50,000 और लाखों का सामान गायब

 

संवाददाता लालचंद : अंबेडकर नगर जहांगीरगंज निवासी राममूर्ति गौड़ पुत्र श्री मगन डाक विभाग के रिटायर्ड बड़े बाबू का मकान जहांगीर गंज तिराहे से राजेसुलतानपुर मार्ग पर थाने से चंद मीटर की दूरी पर दो आवासी मकान हैं। राममूर्ति गौड़ का पूरा परिवार शाम को पुराने घर में शाम को ताला बंद करके सपरिवार नए घर में सोने के लिए चले आए ।

बीती रात चोरों को इस बात का कहीं से सुराग लग गया। बीती रात चोरों ने बगल से एक बल्ली बगल से लाकर उसी के सहारे से पीछे दरवाजे के ऊपर लगे जगले को तोड़कर घर के अंदर घुस गए।और ताला तोड़कर पीछे का दरवाजा खोल लिए।

जिसके बाद बड़ा बक्सा अतिआवश्यक समान सहित उठा ले गए।शेष तीन बक्से का ताला तोड़कर 7 कीमती जेवर लगभग जिसकी कीमत 100000 एवं NSC,KBP,TD के कागजात जिनकी कीमत लगभग चार लाख पचास हजार रुपये की थी। साथ ही साथ पूरे परिवार के कीमती कपड़े व नगद ₹50000 रुपये उठा ले गए।

सुबह घर में आवश्यक कार्य के लिये परिवार के सदस्य द्वारा आने पर घर के अन्दर की स्थिति देखने के बाद पूरे परिवार की स्थिति खराब होने लगी।पीड़ित द्वारा 112 पुलिसकर्मियों को तत्काल सूचित किया गया।जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को अतिशीघ्र छानबीन करके पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया गया।पीड़ित परिवार के द्वारा श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय जहांगीरगंज को भी उपरोक्त के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना का पर्दाफाश कब तक किया जाएगा यह देखने का विषय है। ग्रामीणों का कहना है कि चोरी में शामिल लोग कहीं दूर के नहीं बल्कि स्थानीय लोग ही हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स