Ambedkar Nagar : आलापुर थाना राजे सुल्तानपुर अंतर्गत आराजी देवारा और माझा कम्हारिया तथा सिद्धनाथ एवं बाढ़ ग्रस्त गांव कई पूरवो के निरीक्षण

संवाददाता लाल चन्द । जनपद अंबेडकरनगर विधानसभा आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुलतानपुर अंतर्गत आराजी देवारा और माझा कम्हारिया तथा सिद्धनाथ एवं बाढ़ ग्रस्त गांव कई पूरवो के निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने लेखपाल राज कपूर को नाव को आंकड़े की गलत सूचना देने पर कड़ी फटकार लगाया मौके पर चार नावे पाई गई जबकि लेखपाल ने सात नावे चलती बताई वह भी नाव को चलाने वाला कोई भी मल्लाह नहीं था ।
उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पहले सिद्धनाथ जाकर बाढ़ का जायजा लिया वहां पर नाव चलती मिली इसके बाद आराजी देवारा ग्राम पंचायत के हंसू का पुरवा और प्रसाद का पुरवा गए जहां पर दोनों जगहों पर नाव पानी में खाली पड़ी देख जिला अधिकारी भड़क गए और लेखपाल को कड़ी फटकार देते हुए कहा कि सही रिपोर्ट देने को कहा उप जिलाधिकारी ने चार नाविको हरिश्चंद्र राजबहादुर सुरेंद्र व धर्मराज को नाव चलाने की जिम्मेदारी दी बाढ़ ग्रस्त गांवों का निरीक्षण करने गये तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार यादव नायब तहसीलदार जावेद अंसारी को बाढ़ ग्रस्त गांव को विशेष नजर रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए उप जिला अधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त गांव में अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है पानी जो बड़ा है वह पिकिया नाले का है ।
घाघरा नदी के जल स्तर पर प्रशासन नजर रखे हुए हैं जलस्तर अभी पूरवो मे नहीं बढ़ा है बाढ़ की स्थिति से प्रशासन मुस्तैद है । उपजिलाधिकारियों ने बताया कि बाढ़ की स्थिति आने पर ग्रामीणों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया इस अवसर पर ग्राम प्रधान इंद्रकला ग्राम पंचायत
अधिकारी विपुल सिंह अमित सिंह लेखपाल राम सिधार जनार्दन सिंह अमित कुमार तालुकदार गोस्वामी श्री राम ग्राम पंचायत माझा कम्हारिया कोटेदार अंगद गुप्ता ग्राम प्रधान धनपत्ति देवी प्रतिनिधि कमला यादव पशु चिकित्सक मनोज यादव डॉक्टर अम्बरिश वर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।