Ambedkar Nagar : कार्यकर्ता एवं शुभचिन्तकों से बसपा पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने की मुलाकात

संवाददाता-लालचन्द । अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा आलापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत इसौरी नसीरपुर में कार्यकर्ता एवं शुभचिन्तकों से पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा| कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मौजूदा हालात पर गहन चर्चा की,औऱ पार्टी के जिम्मेदार कार्यकर्ता साथियों ने अपनी राय रखी कि वर्तमान स्थिति में पार्टी को किस तरह से मजबूती प्रदान की जाय।
जिससे आने वाले समय में अपने साथियों शुभचिन्तको के साथ-साथ पूरे समाज का भला हो सकें|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि अभी से आप लोग कमर कस लें,जिससे आने वाले समय में हम लोगों को किसी भी स्थिति में जीत हासिल करना है और विधान सभा क्षेत्र आलापुर के अलावा पूरे जिले में अपनी जीत दर्ज कराकर पुन: ऐतिहासिक कार्य करना है|
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के रामचन्द्र वर्मा,आशाराम त्यागी,रामकिशोर पाल,अजयगौतम एडवोकेट,रामसिधार यादव,रमेशचन्द्र,कन्तराज चौरसिया,राममूरत गौतम,कृष्णकुमार पाण्डेय,मेवालाल गौतम,अशोककुमार गौतम,श्यामलाल गौंड,अनिल कुमार,दयाराम गौतम,सुनील गौंड,गुरुदेव गौतम,रामसिधार यादव,राम प्रवेश,ध्रुव विश्वकर्मा,सुनील दत्त,दिनेशचन्द्र पाल,रामधारी गौतम,लालचंद यादव,प्रदीप गौतम,आदि मौजूद रहे|