Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar : जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण 

संवाददाता पंकज कुमार : अंबेडकरनगर जिले  में दिनांक 12 अप्रैल 2021 को. जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं परखी।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है। इसके बचाव के लिए जागरूकता एवं सतर्कता बहुत जरूरी है । कॉविड 19 धनात्मक लोगों पर तत्काल कांटेक्ट ट्रेसिंग किए जाने तथा प्रत्येक कोविड धनात्मक व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करते हुए उनकी सैंपलिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन डोर टू डोर सर्वे करने वाली सर्विसलांस टीम सक्रिय रहे।

जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण 

उन्होंने प्राइमरी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, निगरानी समिति तथा कंटेनमेंट जोन की रिपोर्टिंग के लिए प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिए कि 24 घंटे में कंटेंटमेंट जोन बन जाना चाहिए। बाहर से आए हुए व्यक्ति पर निगरानी समिति पैनी नजर रखें।

Collector Samuel Paul N. surprise inspection of the integrated Kovid Command

उन्होंने प्रभारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निगरानी समिति सतर्क हो गया है कि नहीं इसकी रिपोर्टिंग प्रतिदिन किया जाए। प्रभारी अधिकारी कोविड कंट्रोल रूम भरत लाल सरोज तथा इसमें लगाए गए अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स