संवाददाता लालचंद । जनपद-अंबेडकर नगर के विकास खंड-जहांगीरगंज में दिनांक 2 अगस्त को श्रीमान जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय के द्वारा विकास खंड-जहांगीरगंज के विभिन्न गांव में सामुदायिक शौचालय के निर्माण की प्रगति देखने के लिए आकस्मिक रूप से दौरा किया गया।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत-जहांगीरगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के परिसर में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया गया।सामुदायिक शौचालय व ब्यक्तिगत शौचालय की प्रगति तेज करने के लिए महोदय द्वारा सचिव ग्राम पंचायत को कढ़ाई पूर्वक निर्देशित किया गया।

बगल में इंडिया मार्का टू हैंड पंप के सामने जलजमाव को तत्काल खत्म करवाने हेतु निर्देशित किया गया।तत्पश्चात महोदय द्वारा ग्राम सचिवालय-जहांगीरगंज का भी निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत अधिकारी श्री अंकुर शर्मा,श्रीमान सहायक विकास अधिकारी श्री अजय कुमार मौर्य,श्रीमान ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र प्रजापति व तमाम जिम्मेदार ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

श्रीमान जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि किसी भी व्यक्ति या परिवार के द्वारा खुले में शौच करना दंडनीय है।इसके लिए महोदय द्वारा सचिव ग्राम पंचायत को विशेष रुप से ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया।साथ ही साथ स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि कोई भी परिवार खुले में शौच के लिए विवश हो रहा है तो इसके लिए शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी।